लाभार्थियों को मिली पीएम आवास की चाभी व स्वीकृति पत्र
मुुख्यमंत्री सहभागिता योजना से लाभान्वित हुए परिवार
परिवारों को मिले पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड
लाभार्थियों को मिले स्वच्छ शौचालय के स्वीकृति पत्र
शिशु मातृत्व एवं बालिका मदद योजना से लाभान्वित हुए श्रमिक
कृषकों को प्रदान की गई खतौनी की नकल
आयुष्मान कार्ड, पोषण किट व जाबकार्ड का हुआ वितरण
बहराइच – विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के ग्रामों को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से डीएम मोनिका रानी की अभिनव पहल पर ब्लाक पयागपुर अन्तर्गत पं. अशोक कुमार मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किये गये सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान न्याय पंचायत खुटेहना की समस्त ग्राम पंचायतों अरकापुर, खोरिया शरीफ, खुटेहना, इटवाहरदास, कोल्इुवा, लहडौरा, सतपेड़िया, रजुवापुर व बेलवापदुम के ग्रामवासियों का संतृप्तिकरण किया गया। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सेवा से संतृप्तिकरण अभियान अन्तर्गत लगाये गये एक-एक पण्डाल का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से दिन भर की कारगुज़ारी के बारे में जानकारी प्राप्त की।
प्रतिकूल मौसम के बावजूद संतृप्तिकरण अभियान के अवसर पर भारी भीड़ को देखते हुए डीएम ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि यह आयोजन अपने उद्देशों में सफल होगा। प्रशासन जनता के द्वार की थीम पर आयोजित किये जा रहे संतृप्तिकरण अभियान के प्रति लोगों के विश्वास को देख कर स्वयं उनका ही नहीं बल्कि जिले के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हौसले बुलन्द हैं। डीएम ने अभियान में आये हुए आमजन के साथ-साथ व्यवस्था में लगे हुए अधिकारियों के प्रयासों की भी सराहना की।
डीएम ने ग्रामवासियों से अपील की कि न्याय पंचायत में आयोजित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण शिविर में बढ़-चढ़ कर शामिल हों और विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का भरपूर लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि आयोजन का एक उद्देश्य यह भी है कि एक ही स्थान पर ग्राम के लोगों का केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित नाना प्रकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से आच्छादित ही न किया जाए बल्कि उनकी जनसमस्याओं का भी गुणवत्तापरक ढंग से समाधान कराया जाय। क्योंकि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन की शीर्ष प्राथमिकता है।
डीएम ने कहा कि आयोजन का एक उद्देश्य यह भी है कि गांव ग्राम के ऐसे लोग जो पात्रता रखने के बावजूद योजनाओं से वंचित हैं। इसका मुख्य कारण यह होता है कि उनकी पहुंच कार्यालयों तक नहीं हो पाती या उनके जाने पर सम्बन्धित अधिकारी से मुलाकात न हो पाने अथवा नेटवर्क न होने से भी कभी-कभी समस्या आती है। इसी बात को देखते हुए संतृप्तिकरण अभियान के दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल पर योजनाओं के पंजीकरण की भी व्यवस्था की गई है ताकि कोई कोई भी इच्छुक पात्र योजनाओं से वंचित न रह सके।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने भी ग्रामवासियों से अपील की कि विभिन्न विभागों द्वारा लगाये स्टालों का अवलोकन कर योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपनी पात्रता के अनुसार फार्म भर कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
शिविर के दौरान डीएम मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ श्रम विभाग द्वारा संचालित मातृ बालिका मदद योजना, क्षय ग्रस्त रोगियों को पोषण किट, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाभी व स्वीकृति पत्र, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों को प्रमाण-पत्र, मनरेगा योजना के तहत जाबकार्ड, पात्र गृहस्थी योजना के तहत राशन कार्ड, कृषकों को खतौनी की नकल के साथ-साथ मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 10 ग्रामवासियों को गोदान भी किया।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः