अयोध्या 24 अगस्त अयोध्या नगरी में चक्रवर्ती महाराज दशरथ जी का राजमहल बड़ा स्थान बड़ी जगह बाबा रामप्रसादाचार्य का अखाड़ा आदि नाम से सुविख्यात स्थान के संस्थापक किशोरी जी के अनन्य भक्त बिंदु संप्रदाय के सूत्रधार स्वामी रामप्रसादाचार्य महाराज की जयंती समारोह बड़ी उत्साह पूर्वक मनाई गई ।
वर्तमान गौ संत परमार्थ सेवी बिंदुगद्याचार्य स्वामी देवेंद्र प्रसादाचार्य महाराज जी की अध्यक्षता एवं पवन सानिध्य में बृहद भंडारे का आयोजन किया गया ।इसके पूर्व समागत संत महंतों धर्माचार्यो की बाबा राम प्रसादाचार्य महाराज की जयंती पर उनकी दिव्य प्रतिमा पर पुष्पहार पुष्प अर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जयप्रकाश चतुर्वेदी द्वारा विरचित पुस्तक राम प्रसाद चरितावाली का संत महंत धर्माचार्यों ने विमोचन किया। इस अवसर की साक्षी बने मिथला पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी विष्णु देवाचार्य महाराज महंत रामशंकर दास विष्णु प्रसाद नायक शास्त्री सूर्य नारायण दास वैदिक मकोड़ा धाम सहित अन्य संत महंत एवं बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए बिंदुगद्याचार्य महाराज की प्रिय शिष्य महंत रामभूषण दास कृपालु महाराज द्वारा सभी समागत संत महंत विप्र एवं अतिथि गणों को सम्मानित किया गया।