मकस कहानिका छत्तीसगढ़ अध्याय का सावन काव्य महोत्सव संपन्न

दिनांक /24/०8/२०२3 को तुलसी जयंती के अवसर पर मकस छत्तीसगढ़ अध्याय द्वारा अखिल भारतीय काव्य उत्सव का सफल आयोजन आन लाईन किया गया जिसमें छत्तीसगढ, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कवि तथा कवियत्रियों ने सावन मास के पृष्ठभूमि में गोस्वामी तुलसी दास, सावन, चंद्र यान-३ एवं अन्य सम सामयिक विषयों पर ओज, करुण तथा श्रृंगार रस में काव्य रचनाओं का सुंदर वाचन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि अंजनी कुमार सुधाकर एवं अध्यक्षता श्याम कुँवर भारती थे।

सरस्वती वंदना श्रीमती संतोष तोषनीवाल,गणेश वंदना श्रीमती आशा झा द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण जुगेश चंद्र दास ने दिया । मंच का सफल संचालन नावेद दुर्गवी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में रचना प्रस्तुत करने वाले कवि-कवयित्रियों में

अशोक कुमार साहू राजनांदगांव, निर्मला कर्ण (झारखंड)

डाँक्टर कवि कुमार निर्मल ( बेतिया ), जुगेश चन्द्र दस जीआद.लता शर्मा जी(छग), ममता झाँ (झारखंड)

पुष्पा पाण्डेय ( राँची ), रेखा कापसे “कुमुद” नर्मदा पुरम( मध्यप्रदेश), कविता मोटवानी बिलासपुर छत्तीसगढ़, नवेद रज़ा दुर्गवी ( दुर्ग छ.ग.), दिलीप टिकरिहा “छत्तीसगढ़िया”,दिलीप कुमार पटेल दीप बेमेतरा छत्तीसगढ़, अशोक कुमार दास कोस रंगी रायपुर, प्रकाश राय ( समस्तीपुर), कल्पना झाँ (बोकारो झारखंड)डाँक्टर अर्चना पांडेय (बिलासपुर, दुर्ग ), विध्यवासिनी तिवारी( जमशेदपुर ) झारखंड, पुरन्जय गुप्ता ( कुशीनगर, उत्तर प्रदेश),जय हिन्द सिंह हिन्द”(आजमगढ़ ), भुलक्कड़ बनारसी (अशोक श्रीवास्तव) वाराणसी, रजनी प्रभा (बिहार)

,अंजनीकुमार ‘सुधाकर’ (छग), हितेंद्र कोंडागांया छत्तीसगढ़

रामबरन कोरी छत्तीसगढ़, राधेश्याम सुंदरी छत्तीसगढ़, अन्नपूर्णा मालवीय (उत्तर प्रदेश), शिशिर देसाई सनावद

हरजीत सिह मेहरा ( लुधियाना), श्रीमती सतोष तोषनीवाल ( इन्दौर), सुधीर श्रीवास्तव(गोण्डा, उत्तर प्रदेश), आशा झाँ (दुर्ग छत्तीसगढ़ ), अम्बिका प्रसाद आदि शामिल रहे।

अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती सरोज साहू द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *