भारत माता के जयकारों से गुजा नगर लोगो ने मिष्ठान किया वितरण कर किया खचशी का इजहार
नौतनवा महराजगंज ( अनुराग लक्ष्य ) चन्दयान 3 सफलता पूर्ण लैडिंग को देखने के लिए लोग अपने टीवी के सामने वैठ कर नजारा देखते रहे। लैडिंग होते ही भारत माता की जयकारों की गूज सुनयी देने लगा । राजीव गाधी फार्मेसी कालेज मे शोभाराम साहू के नेतृत्व मे जशन का माहौल रहा मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाया गया। मदरसा सराजुल वलुम मे यह नजारा देखने के लिए एक अलग व्यवस्था किया गया था। पूर्व चेयर मैन गुड्डू खान शाहनवाज खान खुर्शेद आलम अतिकुर्रहमान मदरसे कारी मौलाना ंर स्कूल के बच्चों ने वह नजारा देखने के लिए इन्तजार करते रहे ।लैडिंग होते ही भारत माता की जय और मोदी जिन्दाबाद के नारे लगने लगे। गुड्डू खान ने सभी के बीच मिष्ठान वितरण किये। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र के नौतनवां इकाई के अध्यक्ष श्री संतोष जैसवाल युवा जिला अध्यक्ष गौतम जोशी महामंत्री विंध्याचल मीडिया प्रभारी अमरिंदर सिंह कोषाध्यक्ष रवि मद्धेशिया जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष दिनेश खेतान जिला उपाध्यक्ष अतिक अहमद ( पत्रकार ) जिला संगठन मंत्री वसीम सिद्दीकी अजय जायसवाल हरिशंकर जायसवाल तहसील अध्यक्ष उद्योग मंच बद्रे आलम एवं अमरजीत श्रीवास्तव दुर्गा मधेसिया अन्य पदाधिकारी एवम व्यापारी बंधुओं के साथ पटाखे फोड़ कर लड्डू बाट कर खुशियां मनाये। .चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान मिशन -3 के सफलतम लैंडिंग करने के ऐतिहासिक पल का सजीव प्रसारण देख कर मन भारत माता की जय का जयघोष करने लगा।
हम सब भारतीयों के लिए आज का यह दिन गौरव का ऐतिहासिक दिन बना।