बस्ती 23 अगस्त युवा समाजसेवी स्वर्गीय जितेंद्र नाथ पांडे की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन आपको बताते चले शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में विगत तीन दिनों से जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज समापन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा नेता अंकुर वर्मा मौजूद रहे तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जनपद के कई विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता के समापन पर स्टेडियम की टीम प्रथम स्थान पर रही राजकीय इंटर कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर जबकि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही श्रीमती नेहा वर्मा ने सभी विजय खिलाड़ियों को मेडल दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि अब युवा हर खेल में आगे बढ़ रहा है खासकर बालिकाओं में खेलों के प्रति रुचि बड़ी है जो देश के लिए शुभ संकेत है इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक मुस्कान पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।