अनुराग लक्ष्य, 22 अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।
आप यह माने या न माने, पर यही सच है कि भारतीय राजनीति में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य का हमेशा बहुत बड़ा योगदान और रोल रहा है। जितनी गतिशीलता और परिवर्तन इन दो राज्यों में देखने को मिलता है, उतना तेज़ी से बदलाव किसी और राज्य में दिखाई नहीं देता।
इस वक्त महाराष्ट्र की राजनीति में फिर एक बार बहुत कुछ बदलने वाला है। पिछले दो वर्षों में पहले शिवसेना टूटी और फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, इसके बावजूद राज्य की सियासत में अभी भी उथल पुथल का माहौल ही दिखाई दे रहा है। हालात का जायेजा लें तो यह बात सामने आ रही है कि शिंदे गुट के एक सांसद ने आने वाले समय में एक बड़े बदलाव की आशंका जताई है। सांसद ने दावा किया है कि आने वाले समय में कांग्रेस में टूट होगी और उनके विधायक सरकार के साथ आ जायेंगे।
शिंदे गुट के सांसद के दावे के मुताबिक कांग्रेस नेताओं का एक बड़ा गुट, समूह इस बात से नाराज़ है कि विपक्ष का नेता चुनते समय वरिष्ट कांग्रेस नेताओं को नज़र अंदाज़ किया गया । जिससे उनके सोवाभिमान को ठेस पहुंची है। इस वजह से यह कांग्रेसी नेता जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेंगे और महागठबंधन में शामिल होंगे।