बस्ती – 21 अगस्त बस्ती जनपद के प्रेस क्लब सभागार में संस्कार भारती बस्ती इकाई द्वारा आयोजित कजरी महोत्सव के भव्य आयोजन मुख्य अतिथि राजमाता आसमा सिंह, संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत की कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर कैप्टन पी एल मिश्रा, बस्ती इकाई की संरक्षक पूर्णिमा तिवारी ,अध्यक्ष डॉ रंजना अग्रहरि ,आशा सिंह पूर्व अध्यक्ष इनरव्हील क्लब ,उपाध्यक्ष लता सिंह, सत्या मिश्रा, मंत्री डॉ राजेश कुमार मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के द्वारा कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। संस्कार भारती का परिचय
डॉक्टर कैप्टन पी एल मिश्र ने दिया। संस्कार भारती समूह द्वारा जिसमें डॉ कैप्टन पी एल मिश्र, पूर्णिमा तिवारी ,सत्य मिश्रा ,सरिता शुक्ला ,कमला वर्मा रीता त्रिपाठी,उषा पाण्डेय ने कजरी के माध्यम से पूरा माहौल कजरीमय कर दिया ,राशि श्रीवास्तव ने अपने गीत के माध्यम से कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की, ललिता श्रीवास्तव ने कजरी गीत गाकर सभी को भावविभोर किया ,डॉ राजेश मिश्र और प्रशांत पांडे ने कविता के माध्यम से कजरी के महत्व को बताया ।शिखा मेमोरियल संगीत संस्थान के बच्चों द्वारा कजरी की प्रस्तुति देकर महोत्सव को सार्थक किया और डॉक्टर रंजना अग्रहरी ने गीतों की एक श्रृंखला के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया । कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि राजमाता आसमा सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि इन्हीं सब विधाओं से हमारी संस्कृति और हमारी लोक परंपराएं जीवन तो हो जाती है ।कार्यक्रम का सफल संचालन बस्ती इकाई के मंत्री डॉ राजेश कुमार मिश्र ने किया और आभार ज्ञापन अध्यक्ष डॉ रंजना अग्रहरि ने किया इस अवसर पर मधुबाला श्रीवास्तव ,उषा पांडे ,कमला वर्मा ,रीता त्रिपाठी, गीतांजलि, अंकिता श्रीवास्तव, ललिता श्रीवास्तव ,प्रशांत पांडे ,भक्ति नारायण श्रीवास्तव ,रत्नेश पांडेय ,सरोज सिंह, पवन पांडे ,आनंद जी, स्नेह लता मिश्रा, शौर्य श्वेतांशु मिश्रा आदि उपस्थित रहे।