अयोध्या/ खजुरहट २१ अगस्त खजउरहट स्थित जी.एस .कॉलेज आफ लॉ गंडई के छात्रों को एक दिवसीय भ्रमण कराया गया छात्रों को इलाहाबाद संग्रहालय और उच्च न्यायालय के कार्य प्रणाली को दिखाया गया आपको बताते चलें कि जीएस कॉलेज ला में समय-समय पर छात्रों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी कराया जाता है उच्चतम न्यायालय में छात्रों को बार व बेंच मैं अंतर बताया गया इसी के साथ साथ न्यायालय में किस तरह बहस की जाती है और कैसे जिरह की जाती है इसकी भी जानकारी दी गई व छात्रों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की प्राचीर से अवगत कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीकापुर के समाजसेवी श्रवण कुमार दुबे ने हरी झंडी दिखाकर इलाहाबाद के लिए रवाना किया प्रवक्ता शैली पांडे ने बताया की हमारे विद्यालय में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ न्यायालय में ले जाकर प्रैक्टिस कैसे की जाती है बहस कैसे की जाती है किस तरह से अधिवक्ता न्यायालय के सामने अपनी बातों को रखते हैं जमानत कराने के लिए क्या क्या प्रक्रिया होती है इन सभी की जानकारी दी जाती है प्रवक्ता शैली पांडे ने बताया कि एक दिवसीय न्यायालय भ्रमण के दौरान यात्रा में ज्योति शुक्ला,शिब्बू सिंह, शिवांगी सिंह आरती तिवारी, संदीप सूर्यवंशी शिवांग पांडेय,पवन निषाद,मोहम्मद रइस, खुशचंद लाल,स्वस्तिक,शीजल,श्रुष्टि ,रूबी ,विवेक,अभय आदि छात्रों को प्रशिक्षण दिलाया गया इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज गोयल डायरेक्टर राजन यादव प्रशासक सत्य प्रकाश मिश्रा एवं सुलेखा गौतम श्रीकांत मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।