बस्ती। युवा बढ़ाये स्काउटिंग गाइडिंग में अपनी भागीदारी यह विचार अभिषेक सोनकर प्रदेश सचिव राज्य युवा समिति ने युवा समिति बस्ती के सदस्यों को स्थानीय स्काउट भवन सभागार में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया, अध्यक्ष युवा समिति बस्ती आदर्श मिश्रा ने कहा कि हम युवाओं को स्काउटिंग के विकास और विस्तार के लिए आगे आना चाहिए, प्रकाश रावत, जया पाण्डेय, प्रमोद, मंगलेश, मनसा, रत्नेश, रणविजय, अनस आदि की सहभागिता रही।
कार्यक्रम के समापन सत्र में पहुंचे जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह और सहायक जिला सचिव घनश्याम सिंह ने अभिषेक सोनकर को उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए सम्मानित किया, युवा समिति की नियमित बैठक के लिए शपथ भी दिलाई सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर प्रताप शंकर पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड संगीता प्रजापति ने युवाओं का हौसला बढ़ाया।