भानपुर / बस्ती – तहसीलदार भानपुर सत्येंद्र सिंह का तबादला रुधौली हो गया है। डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि शासकीय कार्यों एवं जनहित को देखते हुए उन्हें रुधौली तहसील भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि तीन अगस्त को नायब तहसीलदार अजीत कुमार सिंह और अधिवक्ताओं के बीच विवाद हो गया था। जिस पर अधिवक्ताओं की शिकायत पर डीएम ने अजीत का तबादला हरैया तहसील में कर दिया था। अधिवक्ता तहसीलदार सत्येंद्र सिंह का भी स्थानांतरण करने की मांग करते हुए न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गए थे। शिकायत पर सांसद हरीश द्विवेदी ने मामले में हस्तक्षेप किया।