अनुराग लक्ष्य के संवाददाता एवं छायाकार कुरील राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि भॊजपुरी फिल्म * सरस्वती * कॆ सॆट पर भॊजपुरी कॆ महानायक कुणाल सिंह नॆ कॆक कॉटकर मनाया अपना जन्मदिन मनाया.
B4U की भॊजपुरी फिल्म * सरस्वती * की शुटिंग जौनपुर मॆं जॊरशॊर सॆ विभिन्न लॊकॆशन पर चल रहा है.
कलाकार – अंशुमन सिंह राजपुत, यामिनी सिंह, कुणाल सिंह, मनॊज टाईगर, कंचन मिश्रा, रितु पाण्डॆय, सिमरन श्रीवास्तवा, शालु सिंह, कैमरामैन विजय मंडल, डॉस कानु मुखर्जी आदि मौजूद रहे। कलाकारों ने इस अवसर पर भरपूर आनंद लिया।