हर्रैया,बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी मानसिक रूप से बीमार 22 वर्षीया सुनीता पुत्री कन्हई ने घर के बगल पेड में दुपट्ट के सहारे फांसी लगा लिया। परिजनों ने शव को उतार कर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच पडताल में जुटी है। एसओ नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टोया युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या करना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण स्पष्टत हो सकेगा