35 वर्षीय युवक का शव लटकता मिला

बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंगुरा में गांव के पश्चिम तलरिया बाग में आम के पेड़ पर साड़ी के फंदे के सहारे 35 वर्षीय एक युवक का शव लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के भंगुरा गांव निवासी दिलीप कुमार गौतम (35) का शव गांव के पश्चिम सिवान के तलरिया बाग में आम के पेड़ से साड़ी के फंदे के सहारे लटकता मिला। गुरूवार को गांव के कुछ लड़के बगीचे के पास पहुंचे तो पेड़ के पास शव लटकता देख शोर मचाया। मौके पर परिजन पहुंचे तो उसे फंदे से लटकता देख स्तब्ध रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लिया।

मृतक के पिता रामकरन ने बताया कि कुछ दिन पहले दिलीप ने समूह से मकान बनवाने के लिए दो तीन समूहों से लगभग चार लाख रुपया उधार लिया था। जब किस्त नही जमा कर पाया तो रोजी रोटी के लिए दिल्ली कमाने चला गया था। अभी चार दिन पहले ही दिल्ली से वापस घर पहुंचा था। बताया कि समूह के सदस्य सुबह शाम घर पहुंच कर पैसे की मांग करते थे, धमकी देते थे कि जो पैसा समूह से लिया है उसे ब्याज सहित वापस कर दो अन्यथा सही नही होगा। इससे आजिज आकर उसकी पत्नी रीना देवी अपने मायके चली गई। दो दिन पहले समूह के कुछ सदस्य उसके घर पहुंचकर उसका गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर घर में घुसकर जबरन उठा ले गए थे। बताया कि बुधवार को करीब 10 बजे भोजन करके वह समूह की बैठक में शामिल होने गया था ,लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा, काफी खोजबीन किया गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसकी मौत से दो बच्चों प्रिंस (12), प्रेम(8) के सर से पिता का साया उठ गया। उसकी मौत से परिवार वालों का रोकर बुरा हाल है।

एसओ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पंष्ट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *