बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में गुरूवार को संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और लेखाधिकारी को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाय। शिक्षकों ने चेतावनी दिया कि यदि पदोन्नित और चयन वेतनमान का निस्तारण 25 अगस्त तक न हुआ तो 26 अगस्त से बीएसए कार्यालय के समक्ष अनिश्चतकालीन धरना किया जायेगा।
सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2013 में पदोन्नति पाये 537 शिक्षकों एवं अन्य कई शिक्षकों को माह अगस्त 2023 में 10 वर्ष की सेवा के आधार पर चयन वेतनमान स्वीकृत होकर भुगतान होना है किन्तु अधिकांश खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा कोई पत्रावली कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया। वेतन निर्धारण कर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को 25 तारीख तक मासिक वेतन अनिवार्य रूप से लॉक करते हुये अगस्त माह का वेतन समय से भुगतान कराया जाय।
ज्ञापन सौंपने के बाद संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि बड़कऊ वर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी के भ्रष्टाचार और कदाचार के सम्बन्ध में संगठन द्वारा पूर्व में उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु पत्र दिया गया था किन्तु कार्यवाही के स्थान पर उन्हें विकास क्षेत्र हरैया के साथ विकास क्षेत्र परसरामपुर और कप्तानगंज का भी अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया। वे ऑनलाइन अवकाश के बाद भी शिक्षकों का वेतन रोककर उत्पीड़न करते हैं। संघ इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होने कहा कि अर्न्तजनदीय स्थानान्तरण से आये शिक्षकों का ऑन लाइन एल.पी.सी. मंगवाकर वेतन भुगतान कराया जाय। मांग किया कि मृत्योपरान्त ग्रेच्युटी, कार्यवाही, शिक्षकों के पेन्शन, जी.पी.एफ. के प्रकरण का निस्तारण समय से किया जाय। शिक्षा मित्र और अनुदेशकों की समस्याओें का समाधान प्रभावी ढंग से कराया जाय।
बी.ए.एस.ए और लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अखिलेश मिश्र, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शैल शुक्ल, अभय सिंह यादव, सूर्य प्रकाश शुक्ल, रीता शुक्ला, सुनील पाण्डेय, दिनेश वर्मा, रविन्द्रनाथ, आशुतोष पाण्डेय आदि शामिल रहे।