अम्बेडकरनगर 16 अगस्त 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील अकबरपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय विजय गांव में हो रहे बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान का निरीक्षण किया गया। चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि बच्चों को ईसीबी, पोलियो का टीका, हेपिटाइटिक्स बी, पेंटा, आईएफडी तथा आदि टीका लगाया जा रहा है तथा पोलियो ड्राप भी पिलाया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वयं उपस्थित बच्चों को चिम्मच से विटामिन ए का घोल पिलाया गया। और उपस्थित बच्चों को चॉकलेट वितरित किया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा साधन सहकारी समिति विजय गांव का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर सचिव साधन सहकारी समिति कुलभूषण उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रासायनिक खाद के बारे में पूछताछ किया तो सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि यूरिया खाद 450 बोरी आई थी जिसमें से 400 बोरी अभी अवशेष है, डीएपी खाद 450 बोरी में से 400 बोरी अवशेष है तथा एनपीके 123216 खाद 400 बोरी में से 100 बोरी खाद अवशेष बची है। रासायनिक खाद क्रय किए हुए किसानों से जिलाधिकारी द्वारा रजिस्टर में दर्ज मोबाइल नंबर के माध्यम से फोन करके फीडबैक लिया गया। किसान द्वारा अवगत कराया गया कि हमें खाद उपलब्ध कराया गया है। तथा वहां पर उपस्थित किसानो से भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूछताछ किया गया। किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि हमें समय-समय पर खाद उपलब्ध कराया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी किसान खाद के लिए आए उसे खाद आवश्य उपलब्ध कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
Post Views: 66