विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस बोले सांसद

देश का विभाजन करना दुर्भाग्यपूर्ण कदम – हरीश द्विवेदी

कुकृत्यों को छिपाने के लिए गठबंधन का नाम बदलकर नए ढंग से जनता को गुमराह रहा विपक्ष – सांसद

बस्ती। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता किया। कहा है कि 14 अगस्त 1947 को देश का विभाजन हुआ जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा। आज के दिन हम लोग इसे काला दिवस के रूप में मनाते हैं।

सांसद हरीश द्विवेदी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि 14 अगस्त 1947 हमारे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा इस दिन हमारे देश का विभाजन हुआ और लाखों लोगों की हत्याएं हुई लाखों लोग बेघर हो गए। उस समय कांग्रेस नेताओं की गलत नीतियों के कारण ऐसा संभव हुआ। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि हमारा देश निरंतर आगे बढ़े। कुछ घमंडी लोगों ने मिलकर एक नया गठबंधन बनाया है। जिसे जनता ने अभी से ही नकारना शुरू कर दिया है। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षियों के गठबंधन पर तंज कसते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि जिस प्रकार फ्राड कंपनियां भ्रष्टाचार और ठगी करने के बाद अपने पुराने को कुकृत्यों पर पर्दा डालने के लिए अपने फर्म का नाम बदलकर नई खोलते हैं। उसी प्रकार कुछ राजनीतिक दल अपने को कुकृत्यों को छिपाने के लिए गठबंधन का नाम बदलकर नए ढंग से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसे देश की जनता बखूबी समझ रही है। इस अवसर पर सांसद मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा, प्रमोद पांडेय, अखंड प्रताप सिंह, वैभव पांडेय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *