बस्ती। 14 अगस्त कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वा नगर मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय एक युवक का शव घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला। युवक को फंदे से लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वानगर मोहल्ला निवासी अंकुर श्रीवास्तव (30) पुत्र राकेश कुमार श्रीवास्तव का शव घर के कमरे में पंखे के सहारे फंदे से लटकता मिला। अभी उसकी इसी साल शादी हुई थी। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर पत्नी से उसकी कहासुनी हुई थी, जिसे लेकर वह क्षुब्ध था। आशं औरोका है कि पत्नी से हुई कहासुनी के चलते ही उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। परिवार के लोगों ने उसे फंदे से लटकता देखा तो स्तब्ध रह गए। परिजनों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।पुलिस को सूचना दी गई, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसकी मौत से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। मृतक के पिता ने लिखित में दी गई सूचना में उसके आत्महत्या करने की बात कहा है, लेकिन आत्महत्या का कोई कारण नहीं बताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।