लखनऊ हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा हज-2026 के हज यात्रियों के लिए ऑनलाइन सेल्फ फ्लाइट बुकिंग सुविधा प्रारम्भ की गई है। इस संबंध में सचिव/कार्यपालक अधिकारी एसपी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्कुलर-29 दिनांक 28 जनवरी 2026 के माध्यम से हज यात्रियों को अपने व्यक्तिगत लॉगइन से सीधे उड़ान बुक करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।उन्होंने बताया कि हज यात्री अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार हज कमेटी की वेबसाइट https://accommodation.hajcommittee.gov.in पर या हज सुविधा एप के माध्यम से स्वयं उड़ान बुक कर सकते हैं। यह व्यवस्था पूरी तरह वैकल्पिक है और इसका उद्देश्य केवल यह है कि इच्छुक हज यात्री अपनी पसंद की उड़ान स्वयं चुन सकें।यह ऑनलाइन सेल्फ बुकिंग सुविधा 29 जनवरी 2026 से केवल चार दिनों के लिए उपलब्ध रहेगी। बुकिंग सीट की उपलब्धता और उड़ानों की क्षमता पर निर्भर करेगी। एक बार बुकिंग हो जाने के बाद यात्रा या उड़ान की तिथि में किसी प्रकार का परिवर्तन संभव नहीं होगा और इस संबंध में किए गए किसी भी अनुरोध पर हज कमेटी द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑनलाइन सेल्फ बुकिंग अवधि समाप्त होने के बाद जो हज यात्री अपनी बुकिंग नहीं कर पाएंगे, उनकी उड़ानों की बुकिंग हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा सीट की उपलब्धता के आधार पर की जाएगी। जोहफा, बिना महरम श्रेणी की महिलाएं तथा रुबात श्रेणी के हज यात्रियों के लिए यह सुविधा मान्य नहीं होगी।
Post Views: 15