तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर संपन्न, उत्कृष्ट प्रदर्शन वाली टीमें हुई पुरस्कृत

तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर संपन्न, उत्कृष्ट प्रदर्शन वाली टीमें हुई पुरस्कृत

 

शक्ति शरण उपाध्याय

बस्ती। हर्रैया कस्बे के हाजी मोहम्मद अमीन इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य के एन वर्मा की देखरेख में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर प्रथम सोपान का गुरुवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन के पूर्व प्रधानाचार्य एमडी ओझा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर समापन सत्र का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास अधिकारी प्रेम शंकर ओझा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रवीश कुमार मिश्र, जिला संगठन मंत्री विवेक कान्त पाण्डेय रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य की अगुवाई में माल्यार्पण, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से विद्यार्थियों में अनुशासन, सेवा-भाव, नेतृत्व क्षमता और नैतिक आचरण विकसित होता है। कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रखते बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक और समाज के लिए उपयोगी स्वयंसेवक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं। विशिष्ट अतिथि विवेक कान्त पाण्डेय आदि ने कहा कि स्काउट और गाइड एक शैक्षिक युवा आंदोलन है, जो बच्चों और युवाओं को अच्छा नागरिक बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने स्काउट गाइड से समाज और दूसरों की मदद के लिए आगे आने, भाईचारे, श्रमदान और शांति के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने जोर दिया कि युवाओं को समाज में एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए और जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, विजय कश्यप, आदर्श मिश्र, ट्रेनिंग काउंसलर गाइड नंदनी की देखरेख में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान स्काउट-गाइड के प्रथम सोपान के अंतर्गत ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास्ट, ड्रिल, स्काउट प्रतिज्ञा एवं नियम, टोली पद्धति, प्राथमिक चिकित्सा, गांठें एवं बंधन, मैप रीडिंग, अनुशासन अभ्यास, सामूहिक खेल, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन की प्राथमिक जानकारी तथा सेवा कार्यों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। शिविर समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली और प्रशिक्षण में लगे स्टाफ को पुरस्कृत किया गया।