स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रकाशन विभाग की पुस्तकों पर भारी छूट

 

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत, ‘स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग द्वारा अपने लखनऊ स्थित इस विक्रय केंद्र (हाल संख्या- 1, द्वित्तीय तल, केंद्रीय भवन, सेक्टर- एच, अलीगंज ) पर दिनांक 14 से 18 अगस्त 2023 तक एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रदर्शनी में प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित स्वाधीनता आंदोलन के गौरवमयी इतिहास से संबंधित एवं राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न विषयों की जनोपयोगी पुस्तकों एवं पत्रिकाओं को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। स्वाधीनता आंदोलन के नायकों और आधुनिक भारत के निर्माता महापुरुषों की प्रेरणादायी जीवनियां, गांधी जी के जीवन और कार्यों पर आधारित 100 खण्डों में (Collected Works of Mahatma Gandhi) प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के भाषण संग्रह, राष्ट्रपति भवन पर प्रकाशनों की श्रंखला, कला एवं संस्कृति को रेखांकित करने वाली पुस्तकें, बच्चों के चरित्र निर्माण में सहायक पौराणिक संस्कृति का बोध कराने के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने वाली वाल पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी।

मासिक पत्रिका में समग्र विकास पर केंद्रित हिंदी व अंग्रेजी में ‘योजना, ग्रामीण विकास पर केंद्रित हिंदी व अंग्रेजी में ‘कुरुक्षेत्र’, साहित्य एवं संस्कृति पर केंद्रित हिंदी व उर्दू में ‘आजकल’ हिंदी में बाल पत्रिका ‘बालभारती’ तथा हिन्दी और अंग्रेजी में ‘रोजगार समाचार भी प्रदर्शित की जाएंगी।इस प्रदर्शनी के दौरान पुस्तकों की खरीद पर 10% से 90% तक की विशेष छूट भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *