कोरबा, 11 अगस्त बैंक से लिए कर्ज को अदा नहीं कर पाने पर एक व्यवसायी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर चौक में इंडियन काफी हाऊस के पास श्याम आटो डील का संचालन भुनेश्वर गोस्वामी कर रहा था। गुरूवार की दोपहर खपरापारा. कांशीनगर स्थित अपने निवास में उसने फांसी लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी होने पर स्वजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूछताछ में स्वजनों ने बताया कि उसने एक बैंक से लगभग नौ लाख रुपए का कर्ज ढाई साल पहले लिया था, इसकी अदायगी धीरे-धीरे कर रहा था। बैंक प्रबंधन द्वारा उसे तत्काल पैसा जमा करने के लिए कहा जाने लगा और कर्मचारी पहुुंचकर दुकान सीज करने की चेतावनी दिए थे। इससे बाद गोस्वामी ने यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। स्वजनों द्वारा लगाए गए आरोप की भी जांच हो रही है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।