जी वी एम कान्वेंट स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) जी वी एम कान्वेंट स्कूल के परिसर में देश का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा संपूर्ण विद्यालय में देश प्रेम एवं भक्ति भावना का संचार हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संरक्षिका श्रीमती मानता देवी जी के द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सरस्वती वंदना,समूहू नृत्य, एकल नृत्य, गायन, भाषण एवं नाटकों का जीवन मंचन किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में कक्षा प्लेवे से आई लव माई इंडिया, कक्षा बेबी से फिर भी दिल है हिंदुस्तानी,कक्षा एल के जी से जय हो, कक्षा यू के जी से जलवा, गीत पर आकर्षक समूह नृत्य करके लोगों की वह वाही लूटी कक्षा 1 से वो देश मेरे,कक्षा 2 से संदेशे आते हैं,कक्षा 3 से बम बम भोले, कक्षा चार से तेरी मिट्टी में,कक्षा 5 से इंडिया वाले,गीत पर समूह नृत्य करके लोगों में उत्साह का संचार किया मोहम्मद आबिदीन अंश,शौर्य,हर्षदीप,श्रेया आदि ने अपने दमदार भाषणों से देशभक्ति की भावना से लोगों को ओत पोत कर दिया एकल नृत्य में शमीम तान्या वैष्णवी आयांश अहम ने उपस्थित लोगों को की खूब तालियां बटोरी विद्यालय के शिक्षक पवन,जितेंद्र,,महिमा आदि ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राजश्री अक्षरा ज्योति श्रद्धा के द्वारा नाटक का जीवंत मंचन रहा जिसमें मोबाइल से होने वाले अनुकूल एवं विपरीत प्रभाव को दर्शाया गया कार्यक्रम का संचालन श्रेया श्रेयांशी राजश्री एवं श्रद्धा के द्वारा प्रिंस सर एवं नमरा मैम के संरक्षण में सफलतापूर्वक किया गया इस अवसर पर राकेश,राजेश,गिरीश जितेंद्र,प्रवीण, पवन आनंद,जैग,सुशील, दीपेंद्र सावित्री,पूजा,ममता, शबनम मीनाक्षी ज्योति खुशबू,श्रेया अलीशा, रुबीना महिमा हिना अनीता रेशमा निगत शिवानी प्रीति खुशी समेत आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे