नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस्ती के अजय पांडे बतौर विशेष अतिथि का आमंत्रण 

नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस्ती के अजय पांडे बतौर विशेष अतिथि का आमंत्रण

 

शक्ति शरण उपाध्याय

 

बस्ती । 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के लिए समाज के सभी क्षेत्रों के लगभग 10 हज़ार लोगों को आय और रोज़गार सृजन,

प्रौद्योगिकी,नवाचार,स्टार्टअप और अन्य के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लोगों को विशेष अतिथि आमंत्रित किया गया है।इन विशेष अतिथियों में पीएम स्माइल योजना के तहत बस्ती,उत्तर प्रदेश में ट्रांसजेंडरों का पुनर्वास और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने में प्रमुख सरकारी पहलों के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए इन्दिरा चैरिटेबल सोसाइटी के सीईओ एवं ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य, बस्ती के अजय पाण्डेय को सामाजिक अधिकारिता न्याय मंत्रालय भारत सरकार की मदद से रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आमंत्रण ईमेल के द्वारा भेजा है।

सामाजिक अधिकारिता न्याय मंत्रालय भारत सरकार ने अजय पाण्डेय को उत्तर प्रदेश का राज्य सम्पर्क अधिकारी भी नामित किया है। कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय गीत “बंदे मातरम्”के 150 वर्ष पूरे होने, भारत की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का अनूठा संगम होगा। गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वान डेर लेयेन होंगे।

इस वर्ष कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड को विशिष्ट अतिथि के रूप में देखने के लिए पीएम स्माइल योजना के तहत ट्रांसजेंडरों को पुनर्वास के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति, प्राकृतिक खेती करने वाले किसान, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दुकानदार,व्यापारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्ट्रीट वेंडर, बीसी सखी, महिला उद्यमी, पंचायतों के सरपंच, मन की बात के प्रतिभागियों सहित कुल 53 क्षेत्रों से प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है इस वर्ष कर्तव्य पथ पर कुल 30 झाकियां राज्य और केंद्र शासित राज्यों से निकाली जाएगी देश में उत्तर प्रदेश की झांकी बुंदेलखंड की संस्कृति पर आधारित होगी उक्त बातें प्रेस कॉन्फ़्रेन्स को संबोधित करते हुए रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने इस वर्ष के समारोह के लिए नियोजित विशिष्ठ गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत किया। पिता स्वर्गीय डॉक्टर हरिहर प्रसाद पाण्डेय के निधन के बाद अजय सरकारी सेवाओं से त्यागपत्र देते हुए पिता के बनाए संस्था के माध्यम से अपना जीवन समाज सेवा को समर्पित कर दिया। बस्ती में हाशिए पर पड़े ट्रांसजेंडरों के कल्याण के लिए अजय ने कई योजनाएं संचालित किया । जिसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार ने अजय को उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड का सदस्य भी नामित कर दिया। पिछले 5 सितंबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण अजय के कार्यों से प्रभावित होकर कप्तानगंज के इंदिरा भवन पहुंचकर कर प्रदेश की पहली डिजिटल किन्नर पाठशाला का उद्घाटन किया था।

बस्ती में ट्रांसजेंडरों के लिए भारत सरकार का प्रोजेक्ट गरिमा गृह लाने का श्रेय भी अजय को जाता है। बस्ती के ट्रांसजेंडर सुरक्षा सेल के सदस्य श्याम नारायण शुक्ला उर्फ़ कक्कू बताते हैं कि ज़िले से किसी संस्था या व्यक्ति का आमंत्रण गणतंत्र दिवस परेड के लिए आमंत्रण आना बस्ती के लिए गौरव की बात है। ज़िले के समाजसेवियों प्रबुद्ध वर्गों में ख़ुशी की लहर है।