समाजवादियों ने जयन्ती पर जन नायक कर्पूरी ठाकुर को याद किया

समाजवादियों ने जयन्ती पर जन नायक कर्पूरी ठाकुर को याद किया

बस्ती । सादगी और समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत कर राजनीति में जन नायक बने कर्पूरी ठाकुर को उनके जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को याद किया गया । सामाजिक न्याय के पुरोधा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ‘भारत रत्न’ कर्पूरी ठाकुर के योगदान पर प्रकाश डालते हुये सपा जिलाध्यक्ष और सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर राजनीति में हमेशा अजेय ही रहे, वे कभी चुनाव नहीं हारे, एक बार उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री पद को शोभित हुए।उसके बाद अधिकतर समय उन्होंने विरोधी दल के नेता की भी भूमिका निभाई । कर्पूरी ठाकुर की ईमानदारी को इस बात से समझा जा सकता है कि जब उनका निधन हुआ तो उनके बैंक खाते में पांच सौ रुपए भी नहीं बचे थे वहीं जायदाद के नाम पर केवल एक खपरैल का पुराना मकान था। युवा पीढ़ी को देश के ऐसे समर्पित नेताओं से प्रेरणा लेनी चाहिये। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।

सपा विधायक कवीन्द्र चौधरी अतुल, दया शंकर मिश्रा , मो स्वाले राजाराम यादव, रविन्द्र यादव, सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’, जावेद पिण्डारी, समीर चौधरी, मो. सलीम, संजय गौतम, हरेराम विश्वकर्मा, हरीश गौतम, राजेन्द्र चौरसिया, शनि मिश्रा, अजय यादव, रविचन्द यादव आदि ने कर्पूरी ठाकुर को नमन करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने बेटे को पत्र लिखकर सलाह दे दी थी कि वो इस बात से बिल्कुल प्रभावित ना हो कि उनके पिता मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने लिखा कि वो किसी के लोभ-लालच में ना फंसे.इससे उसके पिता की बदनामी होगी। आज ऐसे ही समर्पित नेताओं की देश को जरूरत है। वे ईमानदारी और निष्ठा की मिसाल थे ।

कर्पूरी ठाकुर को नमन करने वालों में हनुमान प्रसाद चौधरी, अरविन्द सोनकर, प्रशान्त यादव, नितराम चौधरी, मोनू यदुवंश, रणजीत यादव, सुरेश यादव, कैश मोहम्मद, अशोक यादव, विजय पाल यादव, घनश्याम यादव, मंशाराम कन्नौजिया, रविकान्त निषाद, मो. हाशिम, पंकज निषाद, जोखूलाल यादव, तूफानी यादव, वीरेन्द्र यादव, बैजनाथ शर्मा, मधुबन यादव, गौरीशंकर यादव, जितेन्द्र यादव, उमाशंकर शर्मा के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।