ईमानदारी की मिशाल थे कर्पूरी ठाकुर -डा. वाहिद अली सिद्दीकी

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को जयन्ती पर कांग्रेस ने किया नमन्

ईमानदारी की मिशाल थे कर्पूरी ठाकुर -डा. वाहिद अली सिद्दीकी

बस्ती। शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष डा. वाहिद अली सिद्दीकी के संयोजन में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को उनकी जयन्ती पर याद किया गया। डा. वाहिद अली ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सादगी के प्रतीक और धुर ईमानदार व्यक्ति थे। दो बार बिहार की सत्ता संभाली। मुख्यमंत्री के रूप में कभी भी उन्होंने चमक दमक को स्वीकार नहीं किया। ऐसे व्यक्तित्व से राजनीतिज्ञों को प्रेरणा लेनी चाहिये।

कांग्रेस नेता साधू शरन आर्य, अलीम अख्तर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने हमेशा शोषित , वंचित एवं गरीबों की लड़ाई के लिए संघर्ष किया। वह हमेशा इमानदारी के रास्ते पर चले। उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में कां्रग्रेस निरन्तर प्रयत्नशील है। भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से शकुंतला देवी, राहुल चौधरी, लालजीत पहलवान, रामबचन भारती, सुनील पाण्डेय, मोहम्मद अशरफ अली, आनंद निषाद, सद्दाम हुसैन,विश्वजीत शुभम, राजेश चौधरी, अमित कुमार, जगदीश शर्मा आदि शामिल रहे।