यशोदा एजुकेशनल एकेडमी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी

– खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का होता है विकास- बालकृष्ण त्रिपाठी पिंटू
कुदरहा, बस्ती। विकास क्षेत्र बहादुरपुर के भेड़वा गांव स्थित यशोदा एजुकेशनल एकेडमी में गुरुवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक दुबे के संयोजन में किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बालकृष्ण त्रिपाठी ‘पिंटू’ ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसे अभिभावकों व अतिथियों ने सराहा।
     खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत 500 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में शिखा ने प्रथम, खुशबू ने द्वितीय एवं सत्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 500 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में विशेष प्रथम, अयान द्वितीय और राज मिश्र तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो प्रतियोगिता में लक्ष्मी, मधु, रिया, रुपाली, शहनाज, खुशबू, नेहा, रोशनी और याशमीन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सृष्टि, सत्या, मानवी, आंचल, सुदर्शनी, अंशिका, सोनी, आरजू और प्रिया की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इसके अलावा कबड्डी सहित अन्य खेलों का भी आयोजन किया गया।
     मुख्य अतिथि बालकृष्ण त्रिपाठी पिंटू ने कहा कि खेलकूद से बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। विद्यालय प्रबंधक आनंद दूबे ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
     कार्यक्रम में हरि कृष्ण त्रिपाठी, सुरेंद्र चौधरी, लालबहादुर वर्मा, रंगीलाल, रामराज विश्वकर्मा, अर्जुन, प्रभाकर प्रसाद, राजकिशोर दूबे, अनुज शुक्ला, सौरभ पांडेय, उमाकांत ओझा, ओमप्रकाश पांडेय, मधु वर्मा, वंदना मिश्रा, महिमा वर्मा, सौम्या पांडेय, शिवानी, प्रियल, कुसुम, मानसी श्रीवास्तव, अनन्या वर्मा, कर्मराज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं अभिभावक उपस्थित रहे।