लाखों दीपों की दिव्य आभा से आलोकित हुई महात्मा श्रवण कुमार की निर्वाण स्थली
*श्रवण धाम महोत्सव–2026 का प्रथम दिवस भव्यता, श्रद्धा और संस्कृति के साथ संपन्न*
*दीपोत्सव, डमरू तमसा आरती एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने रचा आध्यात्मिक–सांस्कृतिक वातावरण, हजारों श्रद्धालु हुए भावविभोर*
अम्बेडकरनगर 18 जनवरी 2026।जनपद अंबेडकरनगर में मुख्यमंत्री की प्रेरणा से दिनांक 18 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित भव्य श्रवण धाम महोत्सव–2026 के प्रथम दिवस महात्मा श्रवण कुमार की निर्वाण स्थली स्थित त्रिवेणी घाट लाखों दीपों की दिव्य आभा से आलोकित हो उठा।इस पावन अवसर पर आयोजित दीपोत्सव का शुभारंभ सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडे, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, अध्यक्ष जिला पंचायत श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर,मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्रीमती ज्योत्सना बंधु, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रंजीत सिंह सहित जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।दीपों की सुसज्जित पंक्तियों से जगमगाते घाटों ने श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक चेतना का अनुपम दृश्य प्रस्तुत किया।दीपोत्सव के उपरांत प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा भव्य डमरू तमसा आरती का आयोजन किया गया,जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की। तत्पश्चात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण, उत्तर प्रदेश (प्रभारी मंत्री, जनपद अंबेडकरनगर) द्वारा फीता काटकर महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर मंत्री एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत–अभिनंदन पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया गया।महोत्सव के प्रथम दिवस सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समूचे परिसर को उल्लास और रंगों से सराबोर कर दिया।मंत्री की उपस्थिति में प्रस्तुत मयूर नृत्य, फूलों की होली एवं लट्ठमार होली ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके उपरांत पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा के आगमन पर मंच पर प्रभारी मंत्री,जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा उनका पुष्पगुच्छ, पटका एवं मोमेंटो भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।तत्पश्चात अनूप जलोटा के भक्तिमय भजनों ने संपूर्ण वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया,जिसे सुनकर उपस्थित हजारों श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं जनसामान्य का स्वागत करते हुए कहा कि श्रवण धाम महोत्सव ने इस पावन धरा को न केवल प्रदेश व देश, बल्कि विश्व स्तर पर नई पहचान देने का कार्य किया है।उन्होंने महोत्सव के भव्य एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए जिलाधिकारी की सराहना करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आयोजन से जुड़े समस्त कर्मियों को सफल आयोजन हेतु बधाई दी।श्रवण धाम महोत्सव–2026 का प्रथम दिवस धार्मिक आस्था, लोक संस्कृति और जनभागीदारी का अद्भुत संगम बनकर जनमानस पर अमिट छाप छोड़ गया।