*”रामाशाई डिजिटल लाइब्रेरी” महुली क्षेत्र की प्रतिभाओं के कैरियर को देगी नई उड़ान*
पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवम् एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी ने फीता काट कर महुली में नव सृजित “रामाशाई डिजिटल लाइब्रेरी” का किया शुभारम्भ
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर महुली – पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवम् एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी ने फीता काट कर महुली में नव सृजित “रामाशाई डिजिटल लाइब्रेरी” का शुभारंभ किया। लाइब्रेरी के संचालक रवि जायसवाल के नेतृत्व में युवाओं ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख का भव्य स्वागत किया।
*लाइब्रेरी का उद्देश्य*
राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं के कैरियर को बुलंदी पर पहुंचाने के लिए इस “रामाशाई डिजिटल लाइब्रेरी” की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि कंप्टीशन के इस दौर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नौनिहालों को कई महत्वपूर्ण पाठ्यपुस्तिकाओ और नोट्स की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यह डिजिटल लाइब्रेरी और यहां उपलब्ध अद्भुत पुस्तकें इन युवाओं के कैरियर को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
*कार्यक्रम में उपस्थित*
पं सूर्यनारायण पीजी कॉलेज नाथनगर के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, युवा समाजसेवी निहालचंद पांडेय, मस्लाहुद्दीन, सुखई, लाइब्रेरी के संचालक रवि जायसवाल, लल्लू जायसवाल, राजन जायसवाल आदि उपस्थित रहे।