कुनाल की पारी से बहराइच योद्धा ने जीता मुकाबला

कुनाल की पारी से बहराइच योद्धा ने जीता मुकाबला

 

बहराइच:–स्वर्गीय कुशमेंन्द्र सिंह राणा की स्मृति में इंदिरा स्टेडियम में खेला जा रहा ग्लैमरस टाइप प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला बहराइच योद्धा एवं बहराइच सुपर किंग्स के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी ज्योति बंसल व नितिन बंसल मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया बहराइच सुपर किंग्स के कप्तान ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए योद्धा के बल्लेबाजों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों ओपनर बल्लेबाज कुणाल यादव की 89 एवं कुलदीप की 67 रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत योद्धा ने निर्धारित 22 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 186 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया। सुपर किंग्स की तरफ से ओम ठाकुर एवं त्रिपुरेश मिश्रा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। 187 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बहराइच सुपर किंग्स की तरफ से ओम ठाकुर ने 59 रनों की अच्छी पारी खेली । अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया और पूरी टीम 22वें ओवर में 140 रनों पर आल आउट हो गई। बहराइच योद्धा की तरफ से अमन पासवान ने 3, कुनाल एवं निखिल ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। बहराइच योद्धा ने 46 रनों से यह मुकाबला जीत लिया। शानदार प्रदर्शन की बदौलत कुनाल यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। और बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार ओम ठाकुर को दिया गया।मैच में अंपायरिंग की भूमिका आतिफ खान एवं अकील अहमद ने निभाई ।स्कोरर की भूमिका में यश चौरसिया मौजूद रहे ।आंखों देखा हाल आदिल जमीर के द्वारा सुनाया गया। लाइव प्रसारण गोविंद सिंह चौहान के द्वारा किया गया। इस दौरान इफ्तिखार अली, सुनील राय, रामानंद सिंह, देवाशीष राय आयुष चित्रांश, कार्तिकेय सिंह,तुषार सोनी,आशुतोष कैराती,सारिक,उत्कर्ष , एवं अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।