अयोध्या में अखिल भारतीय ढाढ़ण महोत्सव का भव्य समापन, सरयू तट पर हजारों जरूरतमंदों का हुआ सम्मान…..

 

अयोध्या।
रामनगरी अयोध्या में अखिल भारतीय ढाढ़ण महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आज भव्य समापन हो गया। महोत्सव के अंतिम दिन सरयू तट पर सेवा, भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में गरीब, ब्राह्मण एवं जरूरतमंदों को कंबल, अनाज एवं वस्त्र वितरित किए गए।
महोत्सव के दौरान देश के विभिन्न प्रांतों से आए हजारों श्रद्धालुओं के साथ-साथ विदेशों से आए भक्तों ने भी सहभागिता की। कार्यक्रमों के अंतर्गत श्रीराम अर्चा, श्रीराम कीर्तन, मंगल पाठ, भजन-कीर्तन, रामलीला एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं, जिससे पूरा वातावरण राममय बना रहा। पंडाल में दोपहर से देर शाम तक राजस्थान की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत करने वाले कार्यक्रम श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहे।
इस आयोजन के मुख्य संरक्षक निर्मल भरतिया, अध्यक्ष शिवाजी बजाज तथा सचिव नितेश भरतिया रहे। वहीं मुख्य आयोजकों में प्रमोद बजाज (PRO), पवन बजाज, श्याम बजाज, अश्विन बजाज, अजय गुप्ता, मुकेश बजाज एवं दिनेश भरतिया की सक्रिय भूमिका रही। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतीय ढाढ़ण महोत्सव समिति विगत कई वर्षों से देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर धार्मिक यात्राओं एवं सांस्कृतिक आयोजनों का निरंतर आयोजन करती आ रही है।
समिति की कुलदेवी आनंद सत्यानंद प्रति (दादी जी) हैं, जिनका भव्य मंदिर राजस्थान के शेखावाटी अंचल के डांडा गांव में स्थित है। मान्यता के अनुसार यहां दो बहनों के सती होने के उपरांत यह शक्तिपीठ स्थापित हुआ। समिति द्वारा वार्षिक उत्सव की परंपरा वर्ष 2013 में काशी (बनारस) से प्रारंभ हुई थी, जो वृंदावन, द्वारकाधीश, रामेश्वरम, जगन्नाथ धाम, पशुपतिनाथ सहित अनेक तीर्थों से होते हुए इस वर्ष अयोध्या पहुंची।
समापन दिवस पर सरयू तट पर संस्था के पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं ने माता सरयू का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर विधिवत आरती उतारी। इसके उपरांत महंत शशिकांत दास की अध्यक्षता में कंबल, अनाज एवं वस्त्र वितरण का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों गरीब ब्राह्मणों एवं जरूरतमंदों को लाभ मिला। इस अवसर पर अयोध्या के प्रतिष्ठित संत-महंतों में जगद्गुरु डॉ. राम दिनेसाचार्य, पत्थर मंदिर के महंत मनीष दास, वैदेही भवन के महंत रामशरण दास, बलवाकुंज से राजकुमार दास अधिकारी सहित अनेक साधु-संत उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष शिवाजी बजाज ने कहा कि रामलला के जन्मोत्सव के अवसर पर अयोध्या में यह आयोजन संस्था के लिए सौभाग्य का विषय है। श्रद्धालुओं में यहां पहुंचकर अपार आनंद और भक्ति भाव देखने को मिला। आयोजकों ने श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश सरकार एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
अंत में आयोजकों ने प्रभु श्रीराम एवं कुलदेवी दादी जी से प्रार्थना की कि इस प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सेवा कार्यों की परंपरा निरंतर आगे बढ़ती रहे।