चकबंदी का लाभ खुशी विकास एवं पुनर्निर्माण 

चकबंदी का लाभ खुशी विकास एवं पुनर्निर्माण

*धारा 52 चकबंदी विचार विमर्श गोष्टी*

सिद्धार्थनगर के ग्राम धोरिया टप्पा आसनार परगना वासी पूर्व तहसील वासी में चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत धारा 52 के प्रशासन से पूर्व चकबंदी विचार विमर्श गोष्टी : जन समस्या एवं निवारण हेतु एक बैठक डॉक्टर ज्ञान प्रकाश अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं उपसंचालक चकबंदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । ग्राम धोरिया में चकबंदी प्रक्रिया धारा 4 के प्रकाशन दिनांक 21 8 2015 से प्रारंभ हुई इसके पश्चात ग्राम में स्थल पर तरर्मीम पड़ताल का कार्य करते हुए भू चित्र दुरुस्त किया गया । तस्दीक खतौनी के उपरांत पाई गई त्रुटि को नियमानुसार दुरुस्त करते हुए पुनरीक्षित वार्षिक खतौनी जोत आकार पत्र 11 तैयार कर दिनांक 18 9 2020 को धारा 10 का प्रकाशन किया गया । ग्राम वासियों के सहयोग से चक निर्माण कार्य पूरा कर जोत चकबंदी आकार पत्र 23 भाग एक के उद्धरण के माध्यम से उनके प्रस्तावित चकों की जानकारी दी गई इसके पश्चात ग्राम के कृषकों के द्वारा प्रस्तुत आपत्तियां अपीलों का निस्तारण करते हुए ग्राम का सीमांकन करबा कर उनके नए प्रस्तावित चक्र पर कब्जा दिनांक 22 .06.2022 को दिलाया गया । इस प्रक्रिया को कब्जा परिवर्तन कहते हैं चक निर्माण के दौरान ग्राम के प्रत्येक चकदारों को मुख्य मार्ग चक मार्ग व आवश्यकता अनुसार चेक नालियों से जोड़ा गया ग्राम वासियों की मांग के अनुरूप चकबंदी प्रक्रिया की सुसंगत धाराओं में ग्राम में सार्वजनिक हित में खेल का मैदान, ईदगाह, चारागाह के मैदान में नई भूमि आरक्षित की गई है ग्राम के अंतिम अभिलेख को तैयार कर जोत चकबंदी आकार पत्र 45 के उद्धरण जिसमें कस्तकारों के नए गाटों की जानकारी दर्ज होती है का वितरण दिनांक 29 11.2025 को उप जिला अधिकारी /बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी सिद्धार्थनगर एवं चकबंदी कर्मियों की उपस्थिति में किया गया।उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक/ उपसंचालक चकबंदी द्वारा ग्राम वासियों से चकबंदी प्रक्रिया के दौरान अवशेष समस्याओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया ग्रामीण उपस्थित कृषकों में से कुल तीन कृषिकों द्वारा अपनी समस्या उपसंचालक चकबंदी के समक्ष प्रस्तुत की गई लेखपाल के द्वारा बताया गया कि उक्त तीनों प्रकरण माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है एवं उनके निर्णय के उपरांत ही समाधान किया जा सकेगा । साथ ही कृषक की किसी प्रकार की समस्या के तुरंत निस्तारण हेतु भी संबंधित को निर्देशित किया गया । अगर किसी व्यक्ति को खतौनी आकार पत्र 23 आकार पत्र 41 आकार पत्र 45 की नकल की आवश्यकता हो तो उसको दे दी जाए। इस अवसर पर प्रदीप कुमार महेंद्र कुमार चकबंदी करता श्रीमती सत्या चकबंदी लेखपाल ग्राम प्रधान व अन्य कास्ट कर काफी संख्या में उपस्थित रहे।