लिटिल फ्लावर्स स्कूल सुरेन्द्र नगर कटरा बस्ती में हिंदी और अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का भव्य व शानदार आयोजन सम्पन्न

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज )  लिटिल फ्लावर्स स्कूल सुरेन्द्र नगर कटरा बस्ती में हिंदी व अंग्रेजी में भव्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा-06 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। हिंदी-अंग्रेजी में क्रमश: 42 और 72 कुल मिलाकर 114 बच्चों ने बढ़ चढ़‌कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मती अपर्णा सिंह जी ने दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती की पावन प्रतिमा एवं विद्यालय की संस्थापिका स्व. श्रीमती मधु रानी सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन-अर्चन करके किया। तत्पश्चात कक्षा- आठवीं की होनहार व प्रतिभावान छात्राओं ने विद्या एवं वाणी की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की भाव पूर्ण वंदना ‘वीणा वादिनी वर दे’ नामक गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत करके सभी को आह्लादित किया।

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिंदी और अंग्रेजी दोनो माध्यमों से दिए गए ज्वलंत विषयों पर अपने विचार अत्यंत प्रभावी एवं ओजपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता के दौरान माननीय प्रबंधक महोदय ने अपने प्रेरक व ऊर्जावान विचारों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय ही एक ऐसा स्थान है जहाँ बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारा जाता है। बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय अपना पूरा योगदान दे रहा है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या महोद‌या ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहाँ कि हमें सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, प्रतियोगिता केवल हार जीत के लिए नहीं बल्कि व्यक्तित्व को निखारने के लिए प्रस्तुत की जाती है। अंत में उन्होंने सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

हिंदी भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्यों में रमाकांत द्विवेदी, पूजा सिंह तथा अंग्रेजी के तैयब हुसैन एवं पूजा मौर्या ने प्रत्येक बच्चों के भाषण का मूल्यांकन 05 बिंदुओं के आधार पर करते हुए उचित अंक प्रदान किया। अंत में प्राप्तांकों की गणना करके सर्वसम्मति से विजेताओं का नाम घोषित किया।

प्रतियोगिता में कक्षा 6 अ, ब, स में क्रमशः रुही द्विवेदी, श्रेया पटेल, अर्पिता दूबे ने प्रथम स्थान तथा आरवी द्विवेदी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-7 एवं 8वीं अ, ब, स, द में क्रमश: आदिश्री, उमंग, हर्ष, दिव्यांश, अभय मिश्रा, महिमा रावत ने प्रथम स्थान तथा आदित्यराज चौहान, ऐश्वर्य सिंह, सेजल, आकांक्षा पटेल, शाम्भवी मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 9वीं अ,ब,स,द में क्रमश: अनुष्का सिंह, स्वर्णिमा, खुशी एवं सांग्वी शुक्ला ने प्रथम स्थान तथा साक्षी पण्डिम, श्रेया, आरुषी पाण्डेय एवं श्रद्धा पाण्डेय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा-11 A (गणित वर्ग) में अदिती पाल ने प्रथम स्थान एवं आद्विक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11-B (विज्ञान वर्ग) में खुशी कुमारी ने प्रथम स्थान तशा गौरीशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11-C (वाणिज्य वर्ग) में निशिका वर्मा ने प्रथम स्थान एवं सृष्टि शुक्ला ने ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11-Hum (मानविकी वर्ग) श्रेया पाठक ने प्रथम एवं स्नो पटेल द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 6 अ, ब, स में क्रमश: प्राची, संस्कृति, नबिका, शशांक ने प्रथम स्थान तथा सोनम, अध्यांश, श्रेया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा -7 एवं 8वीं अ,ब,स,द में क्रमशः सौम्या, हर्षिका, अनमोल, न्यासा, कृशांग, अमृता, सान्वी, श्रुति वर्मा ने प्रथम स्थान तथा श्रद्धा, शौर्य, आराध्या, शगुन, शगुन-II, अन्वेषिका, ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा-9 अ, ब, स, द में क्रमश आद्विका गुप्ता, अपर्णा सिंह, सगुन, अनिका चौधरी, सलोमी अंसारी ने प्रथम स्थान रक्षिता, सृष्टि दुबे, संध्या पाण्डेय, सानिध्य पाण्डेय, वैभव पाण्डेय, श्रेष्ठ चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-11 (विज्ञान वर्ग) में वैष्णवी श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान तथा नीतू यादव ने द्वितीय स्थान, कक्षा-11 (वाणिज्य वर्ग) में अनाहिता सिंह प्रथम स्थान तथा लेज़ली ने हितीपरखान प्राप्त किया। कक्षा -11 (मानविकी वर्ग) में आराध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं की छात्रा आस्था पाण्डेय तथा कक्षी 9वीं की छात्रा अपर्णा सिंह ने कुशलता पूर्वक किया।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री तैयब हुसैन के सम्बोधन से हुआ, उन्होंने अपने संबोधन में प्रबंधक महोदय, प्रधानचार्या महोदया, प्रतिभागियों छात्र एवं छात्राओं, निर्णायक मण्डल, शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा सभी विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाली अन्य प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या तिवारी, अर्पिता सिंह, मधु सिंह, रुचि, तन्मय पाण्डेय, राजमणि वर्मा, साक्षी पाण्डेय, साक्षी गुप्ता, वैभव पाण्डेय, निष्ठा पाण्डेय, श्रद्धा सिंह, प्रीति अस्थाना आदि लोगों ने अपना अपूर्व योगदान दिया।

इस अवसर पर तपन कुमार घोष, सृष्टि उपाध्याय, अरुण भट्‌ट‌, श्रीकांत, प्रशांत, यशवंत श्रीवास्तव, गुलशाद, श्रवन, के.के. सिंह, शशांक, अरशद, दीप देव द्विवेदी, दीप कमल, मनीष गौड़, पूनम तिवारी, अर्चना, डिम्पल, आकांक्षा, गुरप्रीत, मांडवी, खदीजा, उपेंद्र, दिव्या, प्रवेश, शिवेंद्र आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहें।