महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सदरपुर में NTEP कोर कमेटी की बैठक संपन्न
टीवी टीवी मुक्त भारत बनाने में सभी की भागीदारी अनिवार्य -डॉक्टर मुकेश यादव प्रधानाचार्य
अम्बेडकर नगर । महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य सभागार में एन.टी. ई. पी. कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी NTEP डॉक्टर मुकुल सक्सेना ने किया! इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने सभी सदस्यों को निर्देशित करते हुए प्रधानमंत्री के विजन और END टीवी 2025 की सफलता हेतु सभी की भागीदारी अनिवार्य बतायी एवं अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को जांच एवं रेफरल बढ़ाने पर जोर दिया इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि पूर्व में ART सेंटर की स्थापना के बाबत उच्च अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जल्द ही महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में ART सेंटर की स्थापना कराई जाएगी इस मौके पर डॉक्टर मोहम्मद आतिफ डॉक्टर गौतम मिश्रा डॉक्टर बृजेश डॉक्टर हिना सैयदा डॉक्टर अमित कुमार गुप्ता डॉ राजेश यादव डॉक्टर प्रमोद यादव डॉ अनिल सिंह डॉ अजय सिंह डॉक्टर पंकज गौड़ डॉक्टर अबूसाद WHO कंसलटेंट डॉक्टर सुल्तान, मैटरन शशिमा मौर्य सहित DPC एखलाक STS अरविंद भास्कर STLS सौरभ मौर्य आज मौजूद रहे।