प्रमोद वन बड़ी कुटिया में वार्षिक भव्य भंडारा संपन्न: संतों और गृहस्थों ने पाया प्रसाद

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम। पवित्र नगरी अयोध्या धाम स्थित प्रमोद वन बड़ी कुटिया में रविवार को वार्षिक भव्य भंडारे का आयोजन पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। इस विशाल और भव्य आयोजन में अयोध्या के विशिष्ट साधु-संतों और हजारों गृहस्थ श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रेमपूर्वक महाप्रसाद ग्रहण किया। मुख्य आयोजक ने जताया आभार भंडारे के मुख्य आयोजक महंत सत्यनारायण दास ने इस पावन अवसर पर अपनी गहरी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने उपस्थित सभी आए हुए श्रद्धालुओं का हृदय से स्वागत और सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया। महंत सत्यनारायण दास ने बताया कि यह वार्षिक भंडारा संतों और समाज के बीच समन्वय, सौहार्द और परस्पर प्रेम की सदियों पुरानी परंपरा को दर्शाता है। उन्होंने सभी सहयोगियों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया। महंत गणेश दास ने किया अभिनंदन इस पुण्य अवसर को सफल बनाने वाले आयोजनकर्ता महंत गणेश दास ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने पंडाल में पधारे सभी साधु-संतों और गृहस्थ भक्तों का व्यक्तिगत रूप से स्वागत और अभिनंदन किया। भंडारे में उपस्थित साधु-संतों ने इस सुव्यवस्थित आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए, इसे धर्म, सेवा और भारतीय संस्कृति की उत्कृष्ट परंपरा बताया। प्रमोद वन बड़ी कुटिया में आयोजित इस विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर सभी भक्तों ने स्वयं को धन्य महसूस किया।