आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कार्यालय में आग: प्रतापगढ़ में शॉर्ट सर्किट से दस्तावेज, नकदी और सामान जलकर राख

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कार्यालय में आग: प्रतापगढ़ में शॉर्ट सर्किट से दस्तावेज, नकदी और सामान जलकर राख

रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय

कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मझिलगांव मदरियापुर गांव में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कार्यालय में शुक्रवार देर रात आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग में महत्वपूर्ण दस्तावेज, नकदी और अन्य सामान जलकर राख हो गए। संगीता देवी, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होने के साथ-साथ बीएलओ भी हैं, ने अपने घर से लगभग 50 मीटर दूर एक अलग मकान में अपना कार्यालय बना रखा था। देर रात अचानक विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। परिजनों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार्यालय को भारी नुकसान हो चुका था। आग की चपेट में आने से महत्वपूर्ण अभिलेख, एक टीवी, इनवर्टर और लगभग 31 हजार रुपये नकद जलकर नष्ट हो गए। एसडीएम वाचस्पति सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नष्ट हुए अभिलेखों के डुप्लीकेट तैयार कराकर कार्यालय भेजे जाएंगे। इससे सरकारी कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि आग पर समय रहते काबू न पाया जाता तो नुकसान और भी अधिक हो सकता था।