दुराचार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,

रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय

बाबागंज, महेशगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राय अस्करनपुर रेवती राम की एक महिला ने चार महीने पूर्व 26-7-28 को थाना में प्राथना पत्र देखकर शिकायत किया था कि गांव का मनजीत कुमार सरोज पुत्र स्वर्गीय राम किशन सरोज मेरे बेटी को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया, तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया,

थाना के दरोगा प्रभात शंकर सचान ने लड़की को बरामद कर लिया पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि उसके साथ दुराचार किया गया परिजनों के हवाले कर दिया,

आरोपित की तलाश थी शनिवार को प्रभात शंकर सचान दरोगा ने आजाद नगर चौराहा के पास से आरोपित मनजीत सरोज को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया