साहित्यिक समारोह का किया गया आयोजन 

बहराइच —- यौम-ए-इकबाल नौ नवंबर के उपलक्ष्य में जिले की सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था उर्दू महफिल रजिस्टर्ड ने मौलाना अबुल कलाम आजाद जूनियर हाई स्कूल नाजिरपुरा बागबानी में शानदार साहित्यिक समारोह का आयोजन किया।

कई किताबों के लेखक डॉक्टर मौलाना सुफियान कासमी की अध्यक्षता में आयोजित काव्य गोष्ठी की शुरुआत अध्यक्ष महोदय ने कुरान मजीद की तिलावत से की। इसके बाद हम्दिया अशआर संस्था के महासचिव रईस सिद्दीकी बहराइची ने पेश किए और नात पाक के अशआर ज़ौक जरवली ने पेश किए। अल्लामा इकबाल की शायराना अज़मत व फिक्र व फन पर रौशनी डालते हुए संस्था के संस्थापक शफीक अहमद बागबान ने स्वागत भाषण से नवाजा।

उर्दू महफिल के महासचिव रईस सिद्दीकी बहराइची के संचालन में संपन्न हुई इस साहित्यिक काव्य गोष्ठी में फौक बहराइची, तारिक हाशिम बहराइची, जौहर नगरौरवी, शाहनवाज खान नवाज बहराइची, सगीर सिद्दीकी, अब्दुल रफी खान बम्पर बहराइची व संचालक गोष्ठी रईस सिद्दीकी ने भी अपने चुने हुए कलाम पेश किए। इस अवसर पर जुनैद अहमद नूर, मुहम्मद अब्दुल्लाह, ताहिर शफीक समेत दर्जनों लोगों ने भी शिरकत की।