सिविल डिफेंस के बैनर तले फायर फाइटिंग, फर्स्ट एडर की दी गई जानकारी 

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज )  जिलाधिकारी/ नियंत्रक सिविल डिफेंस बस्ती कृतिका ज्योत्सना जी की मंशा के मुताबिक और उप जिला मजिस्ट्रेट/ प्रभारी अधिकारी सिविल डिफेंस बस्ती राजेश कुमार यादव के देख रेख में जनपद में मनाए जा रहे यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत जगह जगह चौराहों और विद्यालयों व महाविद्यालयों में बच्चों व आमजन को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए, आग से बचाव, साइबर क्राइम, फर्स्ट एडर आदि की जानकारी दी गई और उसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, इसी क्रम में आज सिविल डिफेंस के बैनर तले रामदास उदय प्रताप औद्योगिक इण्टर कॉलेज भटपुरवा, विकास क्षेत्र दुबौलिया के बच्चों को आग से बचाव की जानकारी के साथ ही अग्निशमन यंत्र के उचित रख रखाव व सही प्रयोग की जानकारी दी गई, यातायात नियमों के पालन करने की शपथ, आगामी माह में सिविल डिफेंस के बैनर तले फायर फाइटर के रूप में वहां पर सिविल डिफेंस की बच्चों की टीम तैयार किए जाने की बात भी प्रधानाचार्य विद्याधर वर्मा जी के समक्ष सेक्टर वार्डेन सिविल डिफेंस कुलदीप सिंह द्वारा रखी गई जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि आगामी माह में सिविल डिफेंस के अन्य प्रशिक्षको के द्वारा एडवांस फायर फाइटिंग, फर्स्ट एडर आदि की कार्यशाला बच्चों के लिए करवाई जाएगी, इस दौरान सिविल डिफेंस से जुड़े प्रताप शंकर पाण्डेय, आदर्श मिश्रा, विजय कुमार, थानाध्यक्ष दुबौलिया शशांक सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।