मछुआरा समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले सम्मान: जयप्रकाश निषाद प्रदेश संयोजक मछुआरा प्रकोष्ठ

मछुआरा स्वाभिमान सम्मेलन का हुआ जोरदार आयोजन

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) रविवार को कप्तानगंज विकासखंड के ब्लॉक सभागार में मछुआरा समुदाय की एक आवश्यक बैठक ब्लॉक सभागार में की गई बैठक में उपस्थित सदस्य जनप्रतिनिधि पूर्व सांसद जयप्रकाश निषाद जी की अध्यक्षता में बैठक शुरू किया गया बैठक में निषाद समाज को संगठित रहो शिक्षित रहो संघर्ष करो के नारों के साथ सांसद ने संबोधित किया मछुआरा समाज एक साथ आगे बढ़े वह राजनीतिक शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया सांसद ने अंतिम व्यक्ति की आवाज उठाई सांसद ने कहां की समाज तब आगे बढ़ सकता है जब शिक्षित हो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने मौजूद लोगों को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए उन्हें हर पहलुओं पर आगे आकर हक मांगना पड़ेगा तब जाकर आपको अपना अधिकार का हक मिलेगा मछुआरा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहीं की अगर आप जब तक रोजगार अपना नहीं मांगेंगे तो कोई आकर आपको देगा नहीं आपको अपने रोजगार की व्यवस्था अपने जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से मांगना पड़ेगा तब आपका हक आपको मिलेगा कार्यक्रम के संरक्षक संयोजक प्रधान साहब निषाद ने किया पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल के कामों को देखते हुए और हमारे समाज के लोगों के साथ जो पूर्व में विधायक जी ने जो काम किया है जो ऊर्जा का प्रदान किया है पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल मछुआरा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूर्व में ही आप लोगों के हक की लड़ाई लड़कर आपको दिलाया और जो भी हमारे लायक होगा उसको पूरा किया जाएगा ।इस मौके पर राजन निषाद नयन निषाद प्रेम प्रकाश निषाद कमलेश चौधरी डॉक्टर अरविंद निषाद प्रदीप निषाद लालमणि निषाद अखिलेश निषाद राम अजोर हरि दर्शन निषाद प्रदीप कुमार सोमनाथ बल्लू प्रधान हीरालाल रामकेवल संदीप मनीष हृदय राम फूलचंद मनीष मछुआरा समाज के तमाम आदि लोग मौजूद रहे।