दी स्टार आंफ माहेश्वरी सोसायटी सम्मान 2025″ के लिए चार दंपति का नाम चयनित
भीलवाड़ा: अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा पूरे देश में माहेश्वरी समाज के 251 कपल्स को राष्ट्रीय स्तर पर ” दी स्टार ऑफ माहेश्वरी सोसायटी सम्मान – 2025 ” भेंट किये जा रहे हैं !
इसी क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के जिला गोलाघाट आसाम प्रदेश जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना श्री पवन बिनानी, जिला सचिव श्रीमती बिमला श्री पवन काबरा, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती राधा श्री घनश्याम बिनानी, जिला सह सचिव श्रीमती कुसुम श्री महेश बजाज का चयन इन सभी के द्वारा विगत पांच वर्षों से क्लब के बैनर पर समाज सेवा एवं मानव सेवा हेतु उनके द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों हेतु राष्ट्रीय स्तर के सम्मान ” दी स्टार ऑफ माहेश्वरी सोसायटी सम्मान – 2025 ” हेतु किया गया है !
भीलवाड़ा राजस्थान स्थित क्लब के राष्ट्रीय कार्यालय गीता भवन सभागार से जारी प्रेस विज्ञप्ति में क्लब के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि वर्तमान में क्लब की पूरे देश में फैली हुई 132 जिला शाखाओं के जिलाध्यक्ष व सचिव सहित परमार्थ हितार्थ कार्य करने वाले विभिन्न सदस्य कपल्स में से 251 कपल्स को नवम्बर माह में चयनित किया जाकर उन्हें दिसम्बर माह में समारोह पूर्वक अपने-अपने जिलों में इस सम्मान को भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।