रामनगरी अयोध्या में इन दिनों भक्ति का माहौल चरम पर है। इसी क्रम में महाराष्ट्र से पधारे परमेश्वर महाराज ने अपने सैकड़ों भक्तों के साथ अयोध्या में श्रीराम कथा का शुभारंभ किया। महाराज ने कहा कि वर्तमान में कार्तिक मास का पावन अवसर चल रहा है, ऐसे समय में प्रभु श्रीराम की नगरी में आना और रामकथा का श्रवण करना अत्यंत सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा — “इस माह में किया गया पूजा-पाठ करोड़ों गुना पुण्यफल प्रदान करता है। प्रभु श्रीराम, माता सरयू, और हनुमान जी की कृपा से हमें यह दिव्य अवसर प्राप्त हुआ है।” परमेश्वर महाराज के साथ 200 से अधिक श्रद्धालु महाराष्ट्र से अयोध्या पहुंचे हैं। यह सभी भक्त यहां 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा करेंगे और साथ ही श्रीराम कथा का रसपान करेंगे। महाराज के साथ मौली महाराज, गणेश महाराज, गंगाधर महाराज और लखन महाराज जी सहित कई अन्य संत उपस्थित हैं। श्रद्धालु दल ने आज अयोध्यनाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंदिर के पूज्यक तिवारी जी और जगदीश प्रसाद शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
अयोध्या की पावन धरती पर महाराज के प्रवचन से भक्ति और श्रद्धा का वातावरण गूंज उठा। भक्तों ने भजन-कीर्तन के साथ प्रभु श्रीराम के जयघोष से संपूर्ण परिसर को भक्तिमय बना दिया।