अयोध्या: पड़ोसी पर बेटी के साथ बलात्कार व जान से मारने की नीयत से हमला—थाना खंडासा में मामला दर्ज

अयोध्या, 31 अक्टूबर 2025: अयोध्या के बेगमगंज मोइया कपूरपुर के निवासी राजकुमार पुत्र दयाराम ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी जावेद मोहम्मद (पिता: रईस) ने 30 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 3:30 बजे उनके घर में घुसकर उनकी पुत्री रीमा पर मेर शारीरिक हमला और बलात्कार का प्रयास किया। प्रार्थी ने बताया कि घटना के समय रीमा घर पर सो रही थी जब आरोपी ने उसका मुंह दबाकर चुप कराया और उसकी निजी अंगों को छूना शुरू कर दिया। बचने की कोशिश पर आरोपी ने गला दबाने का प्रयास भी किया और जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन धर्म बदलवाने व शादी का दबाव बनाया, ऐसा प्रार्थी ने आरोप लगाया है। प्रार्थी के अनुसार, रीमा के चिल्लाने व संघर्ष करने पर घर के अन्य सदस्य—मां व भाई—और आसपास के पारिवारिक लोग मौके पर आए। ग्रामीणों व परिवार जनों ने आरोपी को पकड़कर, उसके साथियों के हवाले से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसके पिता रईस व चाचा कलीम ने उसे भेजा था ताकि लड़की को उठा लिया जाए, ऐसा कथित बयान दिया गया। इसके बाद आरोपी को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। प्रार्थी ने कहा कि आरोपी जावेद का पहले भी थाना खंडासा में मामला दर्ज रहा है और वह जेल भी जा चुका है; जेल से रिहा होने के बाद वह पुनः वही हरकतें करने लगा था।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, प्रार्थी की शिकायत पर थाना खंडासा में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस ने फिलहाल विस्तृत टिप्पणी से परहेज़ किया lघटना के संबंध में ग्राम व परिवार में रोष व्याप्त है। प्रार्थी ने जिला प्रशासन और पुलिस से आरोपी जावेद एवं उसके परिवार—रईस व कलीम—के विरुद्ध कठोर कार्रवाई और शीघ्र न्याय देने की मांग की है। मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।