लाखों का फ्रॉड करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच।  बिनोद कुमार गोड़िया पुत्र आशाराम गोडिया निवासी ढूढवा गाँव पालिका, वेतहनी जिला बांके नेपाल राष्ट्र व उसके कई अन्य साथियों से अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र राम किशोर निषाद निवासी ग्राम मैला सरैया थाना बौण्डी जनपद बहराइच हालपता कापसहेडा न्यू दिल्ली, जो कि अपने को ।AS असिस्टेंट सेक्रेटरी मिनिस्ट्री होम अफेयर्स बताकर वीजा बनवाकर विदेश U.K (यूनाइटेड किंगडम) मे नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये की ठगी कर लिए, जब इस बात की जानकारी विनोद कुमार गोडिया व उनके साथियों को हुई तो इन लोगों द्वारा अभियुक्त आशीष कुमार उपरोक्त से अपना दिया हुआ 36 लाख रूपये वापस मांगा गया किन्तु अभियुक्त आशीष कुमार निषाद उपरोक्त कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था। जब विनोद कुमार गोड़िया व उनके साथी हैरान व परेशान हो गये तो विनोद कुमार गोड़िया द्वारा प्रा0 पत्र देकर थाना स्थानीय पर अभियुक्त आशीष कुमार उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 164/2025 धारा 318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2)/352/351(3) BNS पंजीकृत कराया गया । जिसकी दौराने विवेचना व साक्ष्य संकलन करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी महसी महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री त्रिलोकी नाथ मौर्य के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभियुक्त 1आशीष कुमार पुत्र राम किशोर निषाद उम्र करीब 33 वर्ष निवासी ग्राम मैला सरैया रामगढ़ी थाना बौण्डी जिला बहराइच से संबंधित मु0अ0सं0 164/2025 धारा 318(4)/319(2)/338/336(3) /340(2)/ 352/351(3) BNS थाना बौण्डी जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता आशीष कुमार पुत्र राम किशोर निषाद निवासी ग्राम मैला सरैया दा0 रामगढ़ी थाना बौण्डी जनपद बहाराइच

गिरफ्तारी करने वाले टीम के विवरण में उ0नि0 कैसर मो0 खां0   . उ0नि0 राकेश कुमार सिंह . हे0का0 महेश राय आदि उपस्थित रहे।