दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स प्री स्कूल में हैलोवीन पार्टी का किया गया आयोजन 

बच्चों ने हैलोवीन पार्टी को बड़े ही धूमधाम से मनाया

बस्ती (अनुराग लक्ष्य न्यूज ) आज दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स प्री स्कूल में हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अमर मणि पांडेय ने कहा कि हैलोवीन पार्टी का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को बढ़ावा देना है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना पांडेय ने कहा कि हैलोवीन पार्टी बच्चों के लिए एक मजेदार और रोमांचक अनुभव है, जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हैं।

प्रशासनिक प्रभारी दिव्या पाठक ने कहा कि हैलोवीन पार्टी के दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापकगण नीलम चौधरी, लक्ष्मी वर्मा, आराध्या सिंह, सुमन गुप्ता, नंदिनी दहिया और विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिनमें यूरो सीनियर के दृष्टि, अविका, अर्निका, सर्वज्ञ, शिवि, दिव्यांश, आरुष और हर्षित शामिल थे। यूरो जूनियर के मनाशवी, यशवी, एल्विन, स्नेह, अविशन, अन्वी, आकर्ष, कुशाग्र, शिविन और अथर्व ने भी प्रतिभागिता की। नर्सरी कक्षा के अविक सिंह, नैतिक, अग्रीम, अयांश जायसवाल, स्वर्णिमा, अद्विक पटेल, राजश्री सिंह और रुद्रांश ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विद्यालय के अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को वैंपायर के गेटअप में तैयार करने में बहुत मेहनत की, जो सराहनीय है।