बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने आज रिक्शा और ठेला चालनगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना नेकों के साथ धनतेरस का पर्व मनाया। रविवार को आयोजित एक समारोह में उन्होंने क्षेत्र के 72 रिक्शा और ठेला चालकों को मिष्ठान एवं वस्त्र का उपहार दिया। श्रीमती राना ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना हमारी प्राथमिकता है। सर्व समाज का सम्मान और भेदभाव रहित विकास नगर पंचायत का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों के साथ खुशियां साझा करना ही त्योहारों की प्रासंगिकता है। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने इसे अनुकरणीय पहल बताते हुए कहा कि समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर वंचितों की सेवा करनी चाहिए। श्री राना ने कहा कि सामाजिक सद्भाव के लिए ऐसे कार्यक्रम निरन्तर होना चाहिए। नगर श्री दुर्गा मन्दिर परिसर में सुबह से ही अपने अपने रिक्शे और ठेले के साथ चालकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। अध्यक्ष के हाथों से मिठाई और वस्त्र का उपहार पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत के 107 कर्मियों सहित आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों तथा समूह की 65 महिला कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभासद गण सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।