*जिलाधिकारी ने दिए गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश*
*अंबेडकर नगर, 17 अक्टूबर 2025।* जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को अपराह्न में अधीक्षण अभियंता (विद्युत), सभी अधिशासी अभियंताओं, एई (मीटर), उपखंड अधिकारियों, आरडीएसएस योजना की कार्यदाई संस्था तथा स्मार्ट मीटर योजना से संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने सौभाग्य योजना एवं आरडीएसएस योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने सौभाग्य योजना के अंतर्गत शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिशासी अभियंता स्तर से नियमित मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने विद्युत बिल सुधार संबंधी शिकायतों के निस्तारण पर विशेष बल देते हुए कहा कि आईजीआरएस, 1912 एवं कार्यालय में प्राप्त शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड अकबरपुर ने अवगत कराया कि 16 अक्टूबर 2025 को जनपद के चारों खंडों में आयोजित बिल संबंधी कुल 59 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका स्थल पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिन उपभोक्ताओं के बिलों में त्रुटि या सुधार की आवश्यकता थी, उनमें आवश्यक संशोधन किया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत बिल सुधार संबंधी शिकायतों पर विशेष ध्यान दें तथा रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में आमजन को बिजली आपूर्ति में बाधा न आने पाए।अंत में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आरडीएसएस योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है, अतः इसकी प्रगति पर सतत निगरानी रखी जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।