बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) मंगलवार को क्षेत्र पंचायत रामनगर की बैठक विकास खण्ड के सभागार में ब्लाक प्रमुख रामनगर यशकान्त सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार के समर्थन और प्रधानमंत्री व वित मंत्री के आभार संबंधी प्रस्ताव पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानगण द्वारा समर्थन प्रस्ताव दिया । प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन 2047 के संबंध पर चर्चा की गई। बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन, आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना, बाल विकास परियोजना, समाज कल्याण विभाग की योजनाए, स्वास्थ विभाग की योजनाए, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की गई।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह , विजय कुमार चौधरी, देवेन्द्र सिंह, डा0 बलराम चौरसिया, राजन कुमार, स्वामी नाथ, धीरेन्द्र त्रिपाठी , कुसुमलता सिंह, सुनील कुमार दूबे, रामू, कुलभूषण श्रीवास्तव, सदानन्द शुक्ल , सुबाष यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।