बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) शिक्षा मंत्रालय द्वारा केंद्र सरकार के विकसित भारत विजन-2047 के तहत शुरू किए गए ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन’ कार्यक्रम का सोमवार को देशभर के स्कूलों में सजीव प्रसारण किया गया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, रचनात्मकता और स्वदेशी तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देना है, ताकि नई पीढ़ी विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सके। हर्रैया ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने बताया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश के क्रम ब्लॉक के समस्त जूनियर स्तर के विद्यालय में इसका प्रसारण बच्चों और शिक्षकों को दिखाया गया।
कहा कि इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को अपनी रचनात्मक सोच और नवाचार का प्रयोग कर देश के विकास में योगदान देने का अवसर दिया गया है। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर श्विकसित भारत बिल्डाथॉन ऐपश् पर पंजीकरण कर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर सकते हैं। ब्लॉक के एआरपी सन्तोष कुमार शुक्ल, मनोज मिश्र, काशीराम वर्मा, रवीश कुमार मिश्र और राजीव शुक्ल ने भी अलग-अलग विद्यालयों पर उपस्थित होकर बच्चों के साथ लाइव प्रसारण देखा। कंपोजिट विद्यालय ऊभाई में प्रधानाध्यापक विद्या सागर वर्मा, देवेन्द्र शुक्ल, प्रमोद तिवारी के निर्देशन में बच्चों ने स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर और टैबलेट के माध्यम से इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देखी। सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12रू00 बजे तक चले इस प्रसारण को छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ देखा और कार्यक्रम में बताई गई बातों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। ब्लॉक के एआरपी ने बताया कि ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन’ का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वावलंबन, टिकाऊ तकनीक और सामाजिक समाधान की दिशा में प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इसमें छात्र भारतीय ज्ञान और स्वदेशी समाधानों को आधार बनाकर स्थानीय संसाधनों से नए नवाचार विकसित कर सकते हैं। यह पहल ‘वोकल फॉर लोकल’ और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।