भानपुर / बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) सोमवार को रुधौली विधानसभा क्षेत्र से बरडाँड़ नानकार चौराहे पर सहज जन सेवा का उद्घाटन भाजपा जिला का समिति सदस्य नितेश शर्मा के द्वारा किया गया। इस केंद्र के खुलने से एक ही छत के नीचे स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्यों में मदद मिलेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नितेश शर्मा ने कहा कि सहज जन सेवा केंद्र एक डिजिटल सेवा केंद्र पहल है।जिसका उद्देश्य पूरे भारत में, विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में, नागरिकों को आवश्यक सरकारी और निजी क्षेत्र की सेवाएँ प्रदान करना है। ये केंद्र डिजिटल इंडिया पहल के तहत काम करते हैं ताकि आसान और सुलभ तरीके से ऑनलाइन सेवाएँ प्रदान करके सरकार और जनता के बीच की सेतु का काम करेगी। आय, जाति, निवास, बैंकिंग सेवाओं सहित अनेक जरूरी सेवाओं को सहज जन सेवा केंद्र आसान बनाते हैं तथा यह सुनिश्चित करते हैं कि आवश्यक सेवाएँ प्रत्येक नागरिक तक पहुँचें। इस केंद्र के खुलने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में सहज जनसेवा केंद्र के संचालक विपिन चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश उपाध्याय, रुद्रनाथ चौधरी, फूलराम वर्मा, रघुवीर सिंह, आलोक भट्ट, मनोज चौधरी प्रधान, राकेश चौधरी, अष्टभुजा प्रसाद भट्ट, प्रेम नारायण भट्ट, जयनारायन, मिंडर भट्ट, अनिकेत, दीनदयाल भट्ट, महेंद्र, पंकज चौधरी, शिवशंकर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।