(वाराणसी: प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने आज जनपद वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में टीसीएस और समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित रूरल आईटी क्विज़ को संबोधित करते हुए कहा कि “सच्चा काम और पक्का काम ही विकसित भारत के संकल्प को पूरा कर सकता है। हमें अपने कार्य और आचरण में भ्रष्टाचार को आने नहीं देना है। इसी तरह हम सब को सही दिशा में बढ़ना है।”प्रतियोगिता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के बच्चों ने पूरे प्रदेश से भाग लिया। इस अवसर पर झांसी के सर्वोदय विद्यालय से आए कक्षा 8 के छात्र रौनक ने प्रथम स्थान हासिल किया।कार्यक्रम के बाद मंत्री असीम अरुण ने मंगलवार सुबह बीएचयू के गेट नंबर एक के पास स्थित श्री महर्षि धाम मंदिर में जाकर पूजन-अर्चन किया। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी के उच्च आदर्शों से हमें शिक्षा और समाज सेवा का मार्ग सीखना चाहिए।इस अवसर पर मंत्री ने वाराणसी के रामनगर स्थित 100 बेड के वृद्धा आश्रम का निरीक्षण भी किया, जो कोल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से निर्मित है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोल इंडिया के अधिकारियों से आश्रम के संचालन और वृद्धजन कल्याण की योजनाओं पर चर्चा की।मंत्री असीम अरुण ने इस मौके पर ग्रामीण विकास और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी और नवाचार की भावना पैदा करते हैं।